@Saurabh Dwivedi
मेरी जिंदगी में नेटवर्क मार्केटिंग ने जादुई परिवर्तन किए हैं। यही एक ऐसी दुनिया है जिसमें आम से लेकर खास आदमी तक मुलाकात होती है और आम से लेकर खास अनुभव प्राप्त होते हैं और इस तरह संवाद कर जिंदगी मे उत्साह भरने का काम करना मेरे लिए इतना सरल हुआ कि हर जिंदगी को जादुई तरीके से खर्च से आमदनी कमाने का मूलमंत्र देकर फिर निकल पड़ता हूँ एक शहर से दूसरे शहर और गांव तक की यात्रा में !
आजादी के महीने में जिंदगी मे र्आथिक आजादी के मंत्र को जन – जन मे व्याप्त करने का अवसर नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया से ही मिला। भला इससे खूबसूरत संदेश क्या हो सकता है कि हम आजादी को हर मोर्चे पर महसूस करते हैं। जिसमे मेरी कंपनी जेएमवीडी का सबसे बड़ा मिशन स्वस्थ जीवन है। मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद का मंत्र स्मरण कराने मे मेरे जीवन का पल – पल समर्पित है। बीमारियों से आजादी के क्रम में कोरोना जैसी महामारी से जंग जीतने के लिए सभी को इम्युनिटी पावर बूस्ट करने की चर्चा करना मेरे राष्ट्र प्रेम का – जीवन प्रेम का सबसे बड़ा उदाहरण मेरी जिंदगी का सत्कर्म है।
चित्रकुट यात्रा के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे से खास मुलाकात हुई। उनसे महामारी के दृष्टिगत चर्चा हुई। जब हमने उनसे कोरोना किट के संबंध मे चर्चा की और इस व्यवसाय के प्लान को बताया तो उन्होंने सहज ही किट प्राप्त कर जिंदगी बदल देने वाले व्यवसाय की प्रगति में मिशन का साझीदार बनने की इच्छा जताई। इस तरह वह कंपनी के आर्थिक आजादी के मिशन में स्वस्थ सुखद और धनी जिंदगी के लिए समर्पित हुए।
( बुंदेलखण्ड कनेक्ट के संपादक सचिन चतुर्वेदी व पंकज श्रीवास्तव )
एक खास मुलाकात पड़ोसी जनपद बांदा मे बुंदेलखण्ड कनेक्ट के संपादक सचिन चतुर्वेदी से हुई। जिन्होंने संवाद कर धनार्जन की योजना को मन – मस्तिष्क से महसूस किया। यह सच है कि आपके पास इम्युनिटी बूस्टर जेएमवीडी का गिलोय व तुलसी अर्क पहले ही पहुंच चुका था। और एलोवेरा भी।
बुंदेलखण्ड के जनपद चित्रकूट व बांदा में स्वस्थ जीवन और धनी जीवन प्रदान करने वाले व्यवसाय का बीजारोपण हो चुका है। यहाँ से मेरा आत्मीय लगाव अनायास ही बन गया। चूंकि यहाँ की मिट्टी बनवासी राम की सुगंध से सुगंधित है और आध्यात्मिक नगरी है। मैंने महसूस किया यहाँ के युवाओं मे अपार संभावनाएं हैं जैसे कि पर्सनल मीटिंग के दौरान प्रतिभाशाली युवाओं से मुलाकात हुई। जिनमे कार्य करने की दक्षता महसूस हुई , बस आवश्यकता है एक सही दिशा प्रदान करने की !
( कस्बा पहाड़ी में नेटवर्क मार्केटिंग और जीवन ज्ञान की मीटिंग )
मित्रों जादू की तरह विश्वास करिए कि यहाँ काम करने वालों के लिए अपार संभावनाओं के द्वार खुले हैं। यहाँ व्यक्तित्व का विकास होता है , और जब व्यक्तित्व का निर्माण होने लगता है तो दुनिया मे आपका लोक व्यवहार ही सफलता का जनक होता है। वह किसी भी क्षेत्र मे हो युवाओं की बोली – भाषा और उठने-बैठने व मिलने-जुलने का पहला प्रभाव ही सामने वाले व्यक्ति और भीड़ के ऊपर अपना प्रभाव दर्ज करता है।
मुझे अहसास है कि बांदा – चित्रकूट इस व्यवसाय के मिशन को बखूबी महसूस कर चुका है और निरंतर एक अच्छा माहौल बनता जा रहा है। रोजमर्रा के खर्चे से रोजगार मिल जाना और भविष्य मे प्रोफेशनल बिजनेसमैन बनने की सिर्फ संभावना ही नहीं अपितु परिणाम प्राप्त होता है। किन्तु यह सत्य है कि गीता कथन के अनुसार सर्वप्रथम निष्काम कर्मयोगी बनना होगा और आपके प्रत्येक दिन का प्रत्येक कर्म अंततः धनी जीवन – स्वस्थ जीवन व सुरक्षित परिवार का परिणाम आपकी जिंदगी में एक दिन अवश्य देगा।
मेरा विश्वास है कि वर्तमान समय में नेटवर्क मार्केटिंग ही एक ऐसा क्षेत्र हैं जहाँ सर्वोत्तम व्यक्तित्व का निर्माण किया जाता है। यहाँ संकोच खत्म कर युवाओं को संबोधित करने का गुण प्रत्येक मीटिंग में शनैः शनैः विकसित कर दिया जाता है। बच्चे का जन्म एक बार शिशु रूप मे होता है पर यहाँ व्यक्तित्व के विकास के क्रम में युवा अनेक बार अपने जन्म को महसूस करते हैं। कोई बुजुर्ग भी जीवन का आनंद लेने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग के पथ से समाजसेवा द्वारा एक ऐसा व्यवसाय कर सकते हैं जो आपके जीवन को आंतरिक रूप से बदल देगा।
यही वो दुनिया है जिसमें अवसाद हमेशा हमेशा के लिए लगातार खत्म होता चला जाता है। जैसे कि सच है कि अवसाद जैसी बीमारी युवाओं को ग्रसित कर चुकी है पर इसकी भनक ना परिवार को लग पाती है ना अवसाद ग्रस्त व्यक्ति को लग पाती है। लेकिन जब हम सामूहिक संवाद करते हैं तो व्यवसाय के साथ शारीरिक स्वास्थ्य – मानसिक स्वास्थ्य और धनार्जन की कला पर एक साथ बात हो जाती है , जिससे अवसाद जैसी बीमारी स्वयं ही हवा के संग मानव मन – मस्तिष्क और देह से बह जाती है। यही इस सिस्टम का जादू है और मुझे गर्व है इस कंपनी के संस्थापक मैनेजिंग डायरेक्टर दद्दा राजेश श्रीवास्तव पर जिन्होंने भारत निर्माण और जीवन निर्माण के लिए एक खूबसूरत सा प्लान बनाया और आज मैं एक अच्छी आय अर्जित करते हुए अजनबियों से मुलाकात कर उनके परिवार का हिस्सा हो जाता हूँ और इस तरह जेएमवीडी परिवार बढ़ता चला जाता है।
कृपया कृष्ण धाम ट्रस्ट के सोशल केयर फंड मे साहित्य और जमीनी पत्रकारिता हेतु 100 , 200 , 500 और 1000 ₹ व ऐच्छिक राशि दान कर हमें ऊर्जा प्रदान करें जिससे हम गांव पर चर्चा सहित ईमानदारी से समस्याओं पर प्रकाश डालकर समाधान करने मे सहायक हों ….
{ Saurabh Chandra Dwivedi
Google pay ( mob. ) – 8948785050
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
Karwi Chitrakoot }