इलाहाबाद ( प्रयागराज ) : कचहरी इलाहाबाद से एक युवक का सरेआम अपहरण हो गया। पुलिस को सूचना देने के बाद सक्रियता तनिक देर से शुरू हो पाई और अब तक उस युवक की बरामदगी नही हो सकी , ना ही कोई सुराग लग सका।
शिवबोध मिश्रा सरकार बनाम एक मुकदमे की पेशी मे एडीजी कोर्ट 25 अप्रैल को पहुंचे , जब अगली तिथि 15 मई को नियत हो गई तब वह मित्र सूरजपाल सोनी व अन्य अधिवक्ता के साथ घर वापस होने के लिए निकले।
उनके पिता ने दी हुई तहरीर मे बताया कि वह जब घर की ओर निकल रहा था कि न्यायालय परिसर मे सीढ़ियों के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने रोक कर मेरे पुत्र का नाम पूछा और पूछताछ करने को बगल मे ले गए , बस उसी समय उन दोनों ने उसका अपहरण कर लिया। उन्होंने आशंका जताई कि उनके पुत्र के साथ अनहोनी हो सकती है या फिर उसे किसी झूठे मुकदमे आदि मे फंसा दिया जाए।
इस पूरे प्रकरण मे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी मे वह दोनो संदिग्ध शिवबोध मिश्रा के साथ नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मामले की तफ्तीश जारी रखी हुई है किन्तु उनको अब तक कोई सफलता प्राप्त नही हुई। इधर परिजन काफी चिंतित हैं और अपने पुत्र की बरामदगी चाहते हैं।
उन्होंने पत्राचार के माध्यम से स्तरीय अधिकारियों व शासन को सूचित किया है। परिजनों ने उम्मीद जताई है कि पुलिस उनके पुत्र को अतिशीघ्र ही बरामद कर सकेगी.