SHARE

@Saurabh Dwivedi

युवाओं के मन मे रोजगार का आनंद , किसान भी होंगे लाभान्वित !

मानिकपुर विधानसभा मे बहुत कुछ बदलता जा रहा है। यह बैटल फील्ड भी हो गई है। संभवतः सबसे अधिक आकर्षण इस विधानसभा मे ही है। यहाँ आदिवासी हैं , गरीब हैं और युवा हैं , इत्तेफाक से एक युवा विधायक भी हैं। इन युवा विधायक के आगमन के साथ ही चर्चित विधानसभा का दर्जा मिला है। इसलिए रोजगार की खबर मे भी क्रेडिट लेने की जंग चंद वरदाइयों से करवाई गई।

यह साफ महसूस होता है कि जब से आनंद शुक्ला यहाँ के विधायक हुए तब से लगातार मऊ – मानिकपुर मे कुछ नया घटित होता रहा है। आनंद के चरण एक ‘ शुभ चरण ‘ कहे जा सकते हैं कि चूंकि हाल ही मे मऊ को नगर पंचायत का दर्जा हासिल हुआ और युवाओं को रोजगार का आनंद महसूस हुआ।

एक उम्मीद युवाओं मे जगी। भविष्य मे रोजगार के अनेक दरवाजे खुलने की आशाएं जन्म लेने लगीं। हाल ही मे ब्रिटिश कंपनी के निवेश की खबर से किसानों को भी लाभ मिलने की उम्मीद जगी है। यहाँ का युवा किसान का बेटा है। इसलिए किसान के सूरज के रोजगार की ऊर्जा से मऊ – मानिकपुर विधानसभा मे बड़े व्यापक बदलाव की संभावना नजर आई है।

कहते हैं ब्रिटिश कंपनी किसानों से अनाज लेगी और युवाओं को रोजगार देगी। यहाँ रोजगार के मुद्दे मे जंग लग चुकी थी जो जंग अब आनंद शुक्ला के विधायकी कार्यकाल मे धीरे-धीरे छूट रही है। श्री शुक्ला ने बीते दिनों प्रेस कांफ्रेंस मे कहा था कि मेरी कोशिश है कि अपनी युवा ऊर्जा को किसानों – युवाओं के हित में झोंक दूं।

उन्होंने कहा कि मैंने राजनीति की शुरूआत ही जिंदगी मे बदलाव के लिए की है। यहाँ चित्रकूट का युवा अपार संभवानाओं के बावजूद भी अवसर की कमियों के चलते बहुत कुछ नहीं कर पा रहा था , जिसके अब चहुंमुखी द्वार खुलने लगे हैं। चित्रकूट जनपद मे पर्यटन की अपार संभावना के साथ रोजगार के बड़े अवसर इन पांच – दस वर्षों मे तैयार होने जा रहे हैं।

श्री शुक्ला ने हमसे सीधी बातचीत मे कहा कि मेरे ढाई वर्ष के कार्यकाल में जितना प्रयास किया जा सकता है उतने प्रयास कर मऊ – मानिकपुर की जनता के चरण – कमल पर नेतृत्व के कर्म समर्पित कर रहा हूँ और अपने पांच प्रण की पूर्ति के लिए प्रयास हमेशा जारी रहेगा , इन प्रण का एक प्रण रोजगार देने का प्रत्यक्ष रूप से युवाओं को नजर आने लगा है।

विज्ञापन हेतु : 8948785050

लगभग पांच हजार प्रत्यक्ष रोजगार तैयार होना और अनगिनत अप्रत्यक्ष रोजगार नब्बे के दशक के बाद इक्कीसवीं सदी मे साकार हुआ है। हम चाहते हैं कि यहाँ रोजगार और व्यापार का अच्छा माहौल रहे , यह माहौल लगातार बनता जाए। मऊ – मानिकपुर के नव निर्माण के लिए जन – जन की सहभागिता आवश्यक है।

कुलमिलाकर कहा जा सकता है कि रोजगार का सूखा अब समाप्त हो रहा है और रोजगार की हल्की फुहार वाली बारिश शुरू हो चुकी है।
____________________

वामपन्थी पत्रकार व विचारकों को देश – विदेश से अथाह धन मिल रहा है। गांव पर चर्चा के लिए आप हमारी मदद करें , जिससे हम पत्रकारिता व विचारों के माध्यम से सशक्त होकर काम कर सकें। कृष्ण धाम ट्रस्ट के   ” सोशल केयर फंड ” में 100 से 1000 ₹ या अधिक डोनेट करें.
{ Saurabh Chandra Dwivedi
Google pay ( mob. ) – 8948785050
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
Karwi Chitrakoot }

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote