SHARE
गौरतलब है कि अर्चना नितिन उपाध्याय ने रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाए जाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चला रखा है और वही जय बजरंग सेना के बैनरतले कामदगिरि प्रदक्षिणा द्वार के मुख्य अधिकारी महंत मदनगोपाल दास महाराज के संरक्षण

चित्रकूट : एक ओर अयोध्या भव्य और दिव्य नजर आने लगी है तो 22 जनवरी तक इसके और अधिक भव्य और दिव्य हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं , पीएम मोदी का निवेदन है कि सभी राम भक्त अपने अपने घर और गांव मे श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह को मनाएं जैसे कि श्रीराम ज्योति का प्रज्वलित कर व सजावट आदि कर तो चित्रकूट कैसे पीछे रहना चाहिए !

असल मे चित्रकूट का नाम आते ही वनवासी श्रीराम की छवि हृदय मे उभर आती है इसलिए बजरंग बली की सेना जय बजरंग सेना चित्रकूट मे ऐसा यादगार महोत्सव करेगी कि अयोध्यावासी दंग रह जाएंगे क्योंकि जय बजरंग सेना ने चित्रकूट मे श्रीराम मंदिर की अनूठी झलक दिखाने की ठान ली है और तमाम लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे जिससे संपूर्ण चित्रकूट मे ऐसा आकर्षण उत्पन्न होगा कि अयोध्या और विश्व मे चित्रकूट के महोत्सव की गर्जना सुनाई देगी।

गौरतलब है कि अर्चना नितिन उपाध्याय ने रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाए जाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चला रखा है और वही जय बजरंग सेना के बैनरतले कामदगिरि प्रदक्षिणा द्वार के मुख्य अधिकारी महंत मदनगोपाल दास महाराज के संरक्षण मे आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं।

जिस प्रकार से जानकारी दी गई है उससे स्पष्ट यही है कि चित्रकूट के हर नागरिक के दिल मे यादगार कार्यक्रम रहेगा। जिसमे हर नागरिक को मीडिया के माध्यम से आमंत्रित भी कर रहे हैं कि हम सब रामभक्त हैं और श्रीराम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पधारकर मुंह मीठा करें व राम धुन मे रम जाएं। जिससे भारत नही विश्व की देख रही नजरें अचरज से भर जाएं वैसे भी यह तारीख वैश्विक इतिहास मे स्वर्ण अक्षरों मे दर्ज होने वाली है और युग युग जैसा परिवर्तन शुरु होने वाला है।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote