SHARE

भानपुर | पहाड़ी : विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर किसानों ने विद्युत उपकेन्द्र पहाड़ी का घेराव किया। किसान खूब रोष मे दिखे और धान की फसल के नुकसान का व्योरा देते रहे इस बीच थाना पहाड़ी से सुरक्षा बल भी मौके पर पहुंचा।

शनिवार को विद्युत उपकेन्द्र पहाड़ी मे भानपुर गांव के दो दर्जन से अधिक किसानों ने अचानक धरना दे दिया और घेराव करते हुए संबंधित अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।

स्वतंत्र सशक्त पत्रकारिता हेतु दान करें

किसानों की ओर से भानपुर प्रधान श्री अवस्थी ने कहा कि पूरे 2 महीने से गांव मे बिजली आपूर्ति बाधित है और पिछले 48 घंटे से एक सेकंड को बिजली आपूर्ति नही हुई तो गर्मी से बेहाल किसान पहाड़ी विद्युत उपकेन्द्र की ओर रूख कर गया।

इस बीच किसान यह कहते नजर आए कि संबंधित जूनियर इंजीनियर ने कहा है कि पैसा खर्च करो तब बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल और कनेक्शन धारकों से सीधे पैसे की मांग की जा रही है जो जांच का विषय है और इस संबंध मे किसानों को जिलाधिकारी से बड़ी आशाएं हैं।

भानपुर प्रधान का एक और बड़ा आरोप यह है कि गौशाला मे गोवंश मर रहे हैं जबकि बिजली कनेक्शन का मैंने आनलाइन आवेदन कर रखा है लेकिन संबंधित अधिशाषी अभियंता द्वारा सुना नही जा रहा है। अब तक गोशाला को बिजली कनेक्शन नही दिया गया। अचम्भे की बात है कि योगी सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना पर भी बिजली विभाग लापरवाही बरत रहा है तो बड़ा सवाल है कि मृत गोवंश का जिम्मेदार बिजली विभाग को क्यों ना माना जाए ? इसलिए भानपुर प्रधान काफी पीड़ा मे नजर आए।

अंततः ग्रामीण किसानों को समझाया बुझाया गया और बिजली विभाग ने दबाव महसूस किया। इस प्रकार के घेराव से अन्य जनता भी अधिकारों के लिए लड़ना जानने लगती है और पता लगता है कि जिंदा कौमे 5 साल इंतजार नही किया करतीं चाहे शासन हो या प्रशासन हो जनशक्ति के सामने दबाव मे आता ही है इसलिए जनता को सही तरीके से ऐसी जंग लड़नी ही चाहिए।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote