ट्विटर पर देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि 9 वर्ष के कार्यकाल मे किसान हित मे अनेक फैसले लिए गए उनमे से यह एक निर्णय भी किसान हित मे लिया गया है।
उन्होंने लिखा कि खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ाई गई है। जिससे कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि इस निर्णय से बुन्देलखण्ड के किसानों को भी खूब लाभ होगा।
प्रधानमंत्री के ट्विट के संबंध मे महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी ने कहा कि धान का कटोरा के रूप मे बुन्देलखण्ड के विभिन्न जनपद एवं क्षेत्र जाने जाते हैं जैसे बांदा जनपद मे अतर्रा व आसपास के क्षेत्र मे खूब मात्रा मे किसान धान पैदा करते हैं , अब सामान्य ग्रेड के धान की एमएसपी सात फीसदी बढ़ाई जाने से किसानों को गुणवत्ता के आधार पर खूब लाभ मिलेगा जैसे सामान्य ग्रेड का धान अब कम से कम 2183 ₹ प्रति कुंतल बिकेगा।
दलहन उत्पादन के लिए भी बुन्देलखण्ड का चित्रकूट बांदा और अन्य जनपद जाने जाते हैं। इसलिए मूंग का उत्पादन करने वाले किसानों को 10.4 फीसदी की वृद्धि का लाभ मिलेगा। वहीं सरकार ने अरहर , उड़द और मसूर के लिए मूल्य समर्थन योजना के तहत 40 फीसदी खरीद की सीमा हटाने का फैसला किया है , जिससे किसान इन दालों का उत्पादन क्षेत्र बढ़ाने को प्रोत्साहित होंगे।
मोदी सरकार के इस निर्णय से खास संदेश मिल रहा है कि पहले किसान सम्मान निधि फिर एमएसपी मे बढ़ोत्तरी से किसान हित मे सोचने वाली सरकार है जो स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार भविष्य मे किसान हित मे बड़े फैसले ले सकती है।