SHARE

बांदा चित्रकूट सांसद आरके पटेल ने जनपद चित्रकूट मे बजट पर चर्चा कार्यक्रम के तहत प्रेम कॉन्फ्रेंस बुलाई और पत्रकारों के सवाल पर जवाब दिया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस मे रोजगार और विकास बड़ा मुद्दा बनकर छाए रहे। तो वहीं सांसद ने कहा कि इस बजट से उत्तर प्रदेश और बांदा चित्रकूट को विकास का लक्ष्य प्राप्त करने मे बड़ी सहायता मिलेगी।

एजुकेशन को लेकर केन्द्र सरकार की स्कीम एकलव्य विद्यालय खोले जाने का प्रस्ताव चित्रकूट को भी प्राप्त हुआ है। मानिकपुर क्षेत्र के पाठा क्षेत्र मे एकलव्य विद्यालय खोले जाने की संभावना है। एवं ब्लाक स्तर पर चौतरफा विकास के लिए आकांक्षी ब्लाक की योजना बनाई गई है जिसमे चित्रकूट जनपद के ब्लाक भी लिए जा रहे हैं। इससे पहले सरकार आकांक्षी जनपद पर काम कर रही थी।

हेल्थ सेक्टर मे भी बांदा चित्रकूट को बड़ा लाभ होगा। हाल ही मे मेडिकल कॉलेज निर्माण होने की खबर पढ़ने को मिली। जिससे यहाँ के नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा।

कृषि वर्धक निधि की व्यवस्था भी इस सरकार ने की है। एवं किसानों को महत्वपूर्ण स्थान मिला है। जिससे शीघ्र ही किसान समृद्ध हो और सशक्त भारत का निर्माण हो।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भी रोजगार मुहैया होगा। गाँव गाँव मे स्वच्छता तेज गति से चलाया जाएगा। स्वच्छ भारत विश्व भर मे बड़ा प्रतीक बनकर साबित होगा। गाँव तक सड़क निर्माण हो रहा है जहाँ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से करीब 70 किलोमीटर सड़क बन चुकी है और अभी चित्रकूट मे करीब 135 किलोमीटर तक सड़क निर्माण कार्य शुरू है।

रानीपुर वन्यजीव बिहार के विकसित किए जाने एवं एयरपोर्ट शुरू होने पर चित्रकूट मे रोजगार खूब मिलेगा। इन तमाम संभावनाओं की बात करते हुए सांसद बांदा आरके पटेल ने कहा कि रूस यूक्रेन युद्ध के बावजूद भारत का बजट संतुलन स्थापित करने वाला जनहित एवं विकास का बजट है , मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूँ।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे ,जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव , ब्लाक सुशील द्विवेदी , अरविन्द रलिहा , गंगाधर मिश्रा , भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल एवं सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote