SHARE

@Saurabh Dwivedi

रामभद्राचार्य दिब्यांग विश्वविद्यालय से कोविड – 19 के प्रसार को रोकने हेतु सकलांग प्रयास किए जा रहे हैं , जहाँ एक ओर लोग करोना वायरस के प्रति लापरवाह हो चुके हैं वहीं महामारी की गंभीरता को समझते हुए शपथ के जरिए स्वस्थ जीवन हेतु प्रयास नजर आ रहा है।

इस एक शपथ का असर ना सिर्फ शपथ लेने वालों पर पड़ेगा अपितु शपथ लेने की बात से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी , कि वह महामारी के खिलाफ राष्ट्रीय कर्तव्य को स्वतः निभाएं।

विश्वविद्यालय के पर्सनल रिलेशन आफिसर ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत कोविड – 19 को हराने के लिए शपथ का आयोजन किया गया। जिससे शिक्षा के संस्थान से सामाजिक शिक्षा का प्रसार हो सके , यह जीवन रक्षा की शिक्षा है।

विश्वविद्यालय के कुल सचिव डा. महेन्द्र कुमार उपाध्याय ने अधिकारियों और शिक्षकों को गूगल मीट के जरिए शपथ दिलाई। यह एक डिजिटल शपथ है जो आनलाइन माध्यम से दिलाई गई , कोरोना काल मे डिजिटल माध्यम आपसी संवाद बनाए रखने के लिए प्रमुख अस्त्र साबित हुआ।

एक शपथ जो युवाओं – छात्रों के बीच प्रिय हो जाए तो देश को महामारी से शीघ्र ही निजात मिल सकती है। हर पढ़ने वाला शख्स शपथ ले सकता है ……

” मैं संकल्प लेता हूँ कि मैं कोविड -19 के बारे में सतर्क रहूंगा और मित्रों को भी सतर्क रखूंगा। मैं इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधित सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का वचन देता हूँ। मैं कोविड से जुडे आचार -विचार का अनुसरण करने और दूसरो को भी इसके लिए प्रोत्साहित करुंगा। मैं सदैव मास्क , फेस कवर पहनूंगा सार्वजनिक तौर पर मैं दुसरे से कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रखुंगा। मैं अपने हाथों को नियमित रूप से अच्छी तरह से साबुन और पानी से धोऊंगा ।हम  सब  मिलकर कोविड -19 के खिलाफ इस लडाई मे जीतेंगे। “

असल मे कोविड से जीतना इतना ही सरल है परंतु अफसोस है कि हम जीवन रक्षा की खातिर एक ऐसी शपथ लेकर कुछ दिन / कुछ महीने भर भीड़ से अलग नहीं हो सकते तो समाज को ज्ञात होना चाहिए कि भीड़ का एक ही हश्र होता है कि वह भीड़ अपने अंजाम तक पहुंच जाती है। इसलिए कोरोना ने भीड़ से बचने व भीड़ अलग कुछ करने का भी बड़ा संदेश दिया है। किन्तु इस संदेश को जीवन मे अपनाने की जरूरत है जिससे एक शख्स एक दिन शख्सियत बन जाता है। आज दो गज की दूरी , मास्क और सैनेटाइजर से जिंदगी पर होने वाले वायरस के हमले से बचा जा सकता है। जिसमे सभी को नेतृत्व करने का अवसर मिला है।

इस आयोजन में वित्त अधिकारी आर0 पी0 मिश्रा , डीन डा0 विनोद कुमार मिश्रा, पीआरओ एस0 पी0 मिश्रा, समस्त  कार्यक्रम अधिकारी डा0 एम0 डी0 सिंह , डा0 आनंद कुमार ,डा0 नीतू तिवारी,डा0 गोपाल मिश्रा, डा0 प्रमिला मिश्रा, डा.अमिता त्रिपाठी , गौरव श्रीवास्तव सहित शिक्षक गण , कर्मचारी , संवय सेवक आनलाइन गूगल मीट पर उपस्थित रहे।
_________________

कृपया कृष्ण धाम ट्रस्ट के सोशल केयर फंड मे साहित्य और गंभीर पत्रकारिता हेतु 100 , 200 , 500 और 1000 ₹ व ऐच्छिक राशि दान कर हमें ऊर्जा प्रदान करें जिससे हम गांव पर चर्चा सहित ईमानदारी से समस्याओं पर प्रकाश डालकर समाधान करने मे सहायक हों ….
{ Saurabh Chandra Dwivedi
Google pay ( mob. ) – 8948785050
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
Karwi Chitrakoot }

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote