SHARE

चित्रकूट : देव दीपावली मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन पूजन के बाद संपन्न हुआ। इस बार बांदा सांसद आरके सिंह पटेल इस मौके पर प्रिया मसाला इंडस्ट्री मे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

कंपनी के डायरेक्टर बृजेश त्रिपाठी ने सांसद आरके सिंह पटेल का स्वागत सत्कार करते हुए विभिन्न प्रकार की मशीनें दिखाईं और पैकिंग मशीन आदि की जानकारी दी। जिन्हें देखने के बाद बांदा सांसद को अपने पुराने दिन याद गए तो बोले राजनीति मे आने से पहले मैं भी कालीन का व्यापार इतनी ही लगन से करता था जैसे आज त्रिपाठी जी कर रहे हैं।

कृपया

प्रिया मसाला इंडस्ट्री के वर्कर्स से भी सांसद ने वार्तालाप किया और उनकी मेहनत को सराहा कि वास्तव मे सभी के परिश्रम से बड़ा परिणाम हासिल हुआ करता है। वोकल फाॅर लोकल मे आज चित्रकूट का नाम रोशन हो रहा है मुझे विश्वास है कि एक दिन प्रिया मसाला देश भर के घर घर के किचन मे राज करेगा।

इस दौरान उन्होने कंपनी की ओर से वर्कर्स को कंबल वितरित किए। सांसद के द्वारा कंबल पाकर वर्कर्स के चेहरे पर मुस्कान आ गई और सभी को यह प्रेरणा मिली कि हम मसाले की दुनिया में एक दिन नंबर वन की उपलब्धि देश भर मे हासिल करेंगे जैसे कि प्रिया मसाले को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गुणवत्ता के लिए नंबर वन का पुरस्कार मिल चुका है।

सबसे ज्यादा बिकने वाला अचार

कंपनी के डायरेक्टर बृजेश त्रिपाठी एवं को – मैनेजर डायरेक्टर रीता त्रिपाठी ने कहा कि हर वर्ष देव दीपावली के दिन का हमे इंतजार रहता है। यह देश का सबसे बड़ा पर्व है जिसे अपने वर्कर्स के साथ मिलकर मनाने से उत्साह फील करते हैं। इस दौरान वह बेटी भी मौजूद रही जिसके नाम पर इस कंपनी की शुरूआत हुई जिनका नाम है प्रिया त्रिपाठी

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote